चंपारण की खबर::महापौर ने पिंक शौचालय निर्माण कार्य का लिया निरक्षण

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने मेन रोड पानी टंकी के समीप महिलाओं के लिए पिंक शौचालय निर्माण कार्य का निरक्षण किया। बाजार में महिलाओं के शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए महापौर प्रीति कुमारी की तरफ से यह पहल किया गया है। निरक्षण के दौरान पानी टंकी गेट के सामने से कूड़ा का उठाव कराने के साथ वहां डंपिंग बंद करने का भी निर्देश दिया। निरिक्षण के बाद मेन रोड पानी टंकी के सामने पेवर ब्लॉक लगाने, पुराने बंद पड़े शौचालय के जीर्णोद्धार कराने, मेन रोड़ पानी टंकी कैंपस के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ पानी टंकी के समीप पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। महापौर श्रीमती प्रीति कुमारी ने यह पहल किया कि आने वाले समय में पानी टंकी में बंद पड़े कमरे को संरक्षित कर के नगर निगम मोतिहारी द्वारा लाइब्रेरी बनाने का प्रयास किया जायेगा।
इस पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप नगर आयुक्त गुरु शरण, सिटी मैनेजर अमित सहाय और अन्य लोग उपस्थित थे।