चंपारण की खबर::अवैध तरीके से रात्रि में हो रही थी मिट्टी कटाई, पुलिस ने जेसीबी व हाइवा जप्त किया

Breaking news News बिहार

– मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पतौरा लाला टोला का

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पतौरा लाला टोला में अवैध तरीके से मिट्टी काटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर तेलियापाट्टी मोहल्ला निवासी अंजली श्रीवास्तव ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि उक्त 38 कट्ठा जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसपर सितम्बर 2023 में उनके पक्ष में अपीलीय अपर जिला जज मोतिहारी से फैसला आया। इसके विरुद्ध विपक्षी अरविंद कुमार सिन्हा ने उच्च न्यायालय में अपील दायर किया है। इस बीच 22 जून को उन्हें रात 11.30 बजे सूचना मिली कि अरविंद कुमार ने उपरोक्त जमीन से जेसीबी व बड़े ट्रक हाइवा से तेजी से मिट्टी की कटाई करा रहे है। साथ ही मिट्टी ढोकर श्री सिन्हा खुद अपने दरवाजे पर व कुछ अपने जमीन पर रखा है। आवेदन में बताया गया है कि करीब 800 हाइवा मिट्टी अवैध रूप से खनन कर बेच दिया गया है। साथ ही मिट्टी काटने का विरोध करने पर उन्हें, उनके पति राधारमन श्रीवास्तव, ऋषि रमन श्रीवास्तव व ओम वर्मा को जान मारने की धमकी देने लगे। इसपर उन्होंने पुलिस के 112 पर फोन करके सूचना दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व हाइवा को जप्त कर थाने ले आई।