सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा मुजफ्फरपुर स्थित होटल एंबेसी इंटरनेशनल के सभागार में बिहार सब जूनियर बालिका टीम को

Breaking news News खेल खुद बिहार





सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा मुजफ्फरपुर स्थित होटल एंबेसी इंटरनेशनल के सभागार में बिहार सब जूनियर बालिका टीम को, जिसने लगातार दो वर्षों से सेस्टोबाल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, उन्हें सम्मानित किया गया।

साथ में वैसे खिलाड़ी जिन्होने विश्व कप,दक्षिण एशियाई खेल और बंग्लादेश, श्रीलंका एवं थाईलैंड के साथ खेले गए प्रतियोगीता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है रौशन कुमार अविनाश कुमार, कुमार रमता ,रागिनी कुमारी,लक्ष्मी प्रिया,अनन्या और श्रेया कुणाल को एवं बिहार से अंतरराष्ट्रीय रेफरी के लिए चयनित शेताव खान,रविकांत और राहुल चौरसिया को भी सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के मुख्य अतिथि डी.पी.एस.अरवल के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि मुजफ्फरपुर स्टेशन डायरेक्टर श्री मनोज कुमार, सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष श्री भावेश कार्यी उपस्थित होकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। झारखंड सेस्टोबाल संघ के अध्यक्ष श्री अवनीश कुमार, राष्ट्रीय रेफरी विभात ,बालिका टीम प्रभारी सुश्री प्रिती, गोरांग विश्वास, श्री हरिवंश,सौरभ कुमार, अभेद आनंद और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। मंच संचालन सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणी ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष प्रीतीश कृष्ण ने किया।साथ में उन्होंने भागवत गीता का भी वितरण किया।