जहानाबाद में 26मई से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चलाया जाएगा विशेष अभियान।

Breaking news News बिहार



प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए स्वास्थ्य सुरक्षा -जिला पदाधिकारी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिनांक 26 मई 2025 से 28 मई 2025 तक जिले में विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।



इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” से नि:शुल्क आच्छादित किया जाएगा, चाहे उनकी सामाजिक अथवा आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। इन योजनाओं के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार रु. 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है।
इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने दी।
वही उन्होंने बताई कि
जिला प्रशासन, के समन्वित प्रयासों से अब तक जिले में 4,13,170 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से हजारों परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता मिली है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेलियर जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए इन कार्डधारकों को मुफ्त इलाज मिला है, जिससे आर्थिक बोझ से मुक्ति के साथ स्वस्थ जीवन की राह खुली है। वही उन्होंने बताई कि शिविर स्थल – पंचायत सरकार भवन, जन वितरण प्रणाली केंद्र, वार्ड कार्यालय, वसुधा केंद्र (CSC), सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर एवं अन्य उपयुक्त स्थल पर पर बनाया जाएगा।
PHC/CHC में चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक विकास पदाधिकारी, नगरीय निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, सभी को अभियान में सक्रिय भूमिका दी गई है।

प्रत्येक लाभार्थी से अपील है कि वे अपने निकटतम शिविर में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। जिनके पास पहले से कार्ड है, वे भी सत्यापन कर लें। 70+ उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा केंद्र सभी प्रमुख कार्यालयों एवं पार्कों में संचालित किए जाएंगे। वही जानकारी दी गई है कि कार्ड बनाने में 1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
3. मोबाइल नंबर
4. वरिष्ठ नागरिकों के लिए उम्र का प्रमाण आवश्यक है।