जहानाबाद के पूर्व सांसद ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के माता जी के निधन सुनकर घर पहुंच किया शोक व्यक्त।

Breaking news News बिहार



शोक स॑तप्त परिवार से मिलकर दिया सा॑त्वना ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -बीते पूर्व लोकसभा का चुनाव में हार जाने के वावजूद पूर्व सांसद का जिला से आज भी काफी लगाव है, वैसे तो कुछ लोग चुनाव के वक्त जहानाबाद में न घुमने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए वाजी हराया, तो वही लोग अब कुछ सोचने पर मजबूर हैं।
वही आज पूर्व सांसद माननीय च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी काको जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी जी की माता की निधन की सूचना पर उनके पैतृक गांव सुखदेव बिगहा स्थित निवास स्थान पहुंच, परिजनों से मिल मृतक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में धाढ़स बांधकर रहने की आवश्यकता है। वही मृतक के आत्मा की शांति प्रदान हेतु इश्वर से प्रार्थना किया।
वही जहानाबाद नगर प्रखंड क्षेत्र के काली नगर कोर्ट एरिया निवासी पूर्व महिला जदयू प्रकोष्ठ अध्यक्ष शियामणी देवी के आवास पहुंचे, जहां शिया मणी देवी के पुत्र एवं पुत्री को बीते दिनों सड़क दुघर्टना में घायल रहने के फलस्वरूप हालचाल जाना एवं जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले भगवन श्री से प्रार्थना किया।
माननीय सांसद के साथ पूर्व प्रदेश सचिव जदयू जयप्रकाश च॑द्रव॑शी, प्रदेश नेता जदयू मनोज कुमार, अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष अजय चौरसिया, जिला महासचिव सुनील पांडेय, मुरारी यादव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।