आगामी 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर अतिपिछड़ा का महासम्मेलन आने का दिया निमंत्रण।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -आगामी 24 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर अतिपिछड़ा महासम्मेलन में हजारों की संख्या मे लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी।
जयंती में पटना पहुंचने तथा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आने हेतु रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैठक आयोजित कर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा।
इसी कड़ी में जन सुराज के बैनरतले होने वाली अतिपिछड़ा महासम्मेलन की महत्ती सभा के लिए गांव गांव में पहुंच बैठक का आयोजन कर लोगों को आमंत्रित किया।
इस बात की जानकारी देते हुए अति पिछड़ा स॑घर्ष मोर्चा के संयोजक पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में होने वाली जन सुराज के बैनरतले महासम्मेलन की तैयारी में जुटे बिरे॑द्र च॑द्रव॑शी ने बताया कि आज प्रखंड क्षेत्र के प॑डौल,उचिटा एवं गननकुरा में अतिपिछड़ा की बैठक कर लोगों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम प॑डौल में ममता सिंह च॑द्रव॑शी, ग्राम उचिटा में शा॑ती देवी तथा ग्राम गननकुरा में वार्ड सदस्या र॑जू देवी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।सभी गांवों में सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे, तथा आगामी 24 जनवरी को होने वाली अतिपिछड़ा महासम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही। वही उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने अति पिछड़ा का एक मात्र नेता आदरणीय पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी पर विश्वास तथा भरोसा जताया। वही बैठक में ग्राम उचिटा में उमेश च॑द्रव॑शी, डब्लू च॑द्रव॑शी, राजकुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,तो ग्राम प॑डौल में च॑द्रदेव च॑द्रव॑शु,शा॑ती देवी, विरेन्द्र, राजकुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे तथा ग्राम गननकुरा में मुरारी च॑द्रव॑शी, वाल्मीकि ठाकुर, बलिराम जी,शा॑ती देवी,मनोज जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।