मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में पटना में आयोजित हुई दो दिवसीय (18-19 जनवरी) छठी एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में पूर्वी चम्पारण की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में जिला टीम के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम कियाl कुल 6 मेडल जीतने पर अंक के आधार पर जिला टीम ओवरआल उप विजेता बनी । चैंपियनशिप के पहले दिन सीनियर वर्ग में बेबी कुमारी ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड व सुमन कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीताl वही जूनियर वर्ग में अंजली कुमारी ने गोल्ड व अर्पणा सिन्हा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कियाl वही चैंपियनशिप के दूसरे दिन जूनियर बालक वर्ग में एस पी लाल कुमार ने गोल्ड व सीनियर बालक वर्ग में राजन कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीताl टीम मैंनेजर व कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा थेl सचिव ने बताया कि यूथ वर्ग में रिशा कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, रंजना कुमारी व रवि रंजन कुमार ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कियाl कहा कि स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर एमटीबी की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन होगाl प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार व राजेश कुमार, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित संघ के सभी सदस्यों के अलावा मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक व खेलप्रेमी दिलीप सिंह, डॉक्टर अमित कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी हैl