जहानाबाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया सघन जांच अभियान।

Breaking news News बिहार





जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह द्वारा यातायात पुलिस के साथ वाहनों का वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाया गया।
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ने अरवल मोड़, नाका नंबर 01, काको मोड़ इत्यादि स्थानों पर वाहनों का निरीक्षण किया । आज के वाहन जांच अभियान में 85,000/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया, जिसमें अपर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 46,500/- रुपए, मोटर यान निरीक्षक द्वारा लगभग 20,000/- रुपए तथा यातायात पुलिस द्वारा लगभग 24,000/- रूपए जुर्माना वसूली की गई।
आज के वाहन जांच अभियान में हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले, वाहन प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र फेल रहने के कारण, ड्राइवर लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद वाहन चलाने वाले, वाहनों के कागजात इत्यादि के लिए वाहन चालकों से जुर्माना वसूला किया गया। अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय तथा जिला पदाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया कि सभी मानकों का अच्छे से अनुपालन करें ताकि आप अपने साथ साथ दूसरे की जीवन की सुरक्षा कर सकें।