जहानाबाद लोकसभा चुनाव में किए गए नामांकन में 23 प्रत्याशियों का रद्द किया गया नामांकन।

Breaking news News बिहार



लोकसभा चुनाव के लिए 40 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 36 -जहानाबाद लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जहानाबाद , अलंकृता पांडे के समक्ष कुल 40 अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि 7 मई से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल किया गया था। आज दिनांक 15 मई 2024 को अभ्यर्थियों द्वारा किए गए नामांकन की स्क्रुटनी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई , जिसमें 17 अभ्यर्थी का नामांकन स्वीकृत किया गया है, वही 23 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है ।बताते चलें कि नामांकन के दौरान 40 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 73 सेट में नामांकन पत्र जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए थे।
जिन अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकार किया गया है उनमें उमाशंकर वर्मा ,मिंता देवी, आशुतोष कुमार, राज किशोर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद यादव ,चंदेश्वर प्रसाद ,दीपक कुमार ,आशुतोष विनय कुमार ,अरुण कुमार ,बुद्धदेव साव,नरेश कुमार, पीयूष सिंह ,कपिल चौहान, अरुण कुमार ,मुनीलाल यादव, चंदेश्वर प्रसाद एवं लिपि कुमारी शामिल है।