रोड की मांग पर अड़े ग्रामीण।वोट का वहिष्कार करने का किया एलान।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के शकूराबाद थाना अंतर्गत ग्राम सरेया में ग्रामीणों द्वारा वोट का वहिष्कार करने का एलान किया गया है ।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरेया में आजादी के 7 दसक बीत जाने के बावजूद भी अभी तक सड़क विहीन लोगों ने बताया कि खासकर वर्षांत के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि बीमार पड़ने पर आवागमन के असुविधा के कारण रोगियों को खाट पर ले जाने पर विवश होना पड़ता है।कभी कभी तो मरीज आवागमन की सुविधा न रहने के फलस्वरूप रास्ते में ही खाट पर दम तोड़ दिए है।
ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक सड़क के लिए आवेदन देकर थक चुका है।उनलोगो ने बताया कि जब हमारे गांव में सड़क ही नहीं बनेगा,तो वोट किसलिए दूं।
जब-तक सड़क का आश्वासन नहीं मिलता,वोट का वहिष्कार हमलोग करेंगे।वोट वहिष्कार का निर्णय तथा विरोध करने वाले में मुख्य रूप से मनोज कुमार, नन्हे शर्मा,सुधीर कुमार,विनय कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।