जहानाबाद में खेल महोत्सव आयोजित करने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती के बैनर तले किया गया बैठक।

Breaking news News बिहार


ग्रामीण क्षेत्रों में खेल से रुची रखने वाले बच्चों को प्रतिभा उभारने का मुख्य उद्देश्य।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के अंबेडकर चौक के पास एक निजी सभागार मे क्रीड़ा भारती के बैनर तले खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक की शुरुआत खेल गीत से किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जहानाबाद जिला खेल अध्यक्ष निरंजन कुमार बबलू जी और संचालन जिला मंत्री राजेश कुमार जी के नेतृत्व में किया गया ।
बैठक के उपरांत निर॑जन कुमार बबलू ने बताया कि क्रीड़ा भारती के तहत जिले में खेल महोत्सव का आयोजन होने वाला है, जिसमे 11खेलो को शामिल किया है । जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, रग्बी, कुश्ती, बैडमिंटन, सॉफ्ट टेनिस, वॉलीबॉल, चेश, क्रिकेट, रस्सा खींच प्रतियोगिता,जिसमें लगभग 5000 खिलाड़ी भाग लेंगे! इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों के प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का कार्य ! खेल महोत्सव में बच्चे जिला में भाग ले प्रतिभा का प्रदर्शन करें, इसी संबंधी बातों पर बैठक में चर्चा किया गया!
बैठक में उपस्थित लोगों में जिला निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार,जिला एथलेटिक संघ सचिव अजीत कुमार, जिला कबड्डी संघ सचिव निवाश कुमार, जिला रग्बी फुटबॉल संघ सचिव राजेश कुमार,जिला सॉफ्ट टेनिस संघ सचिव रोहन कुमार,जिला कबड्डी संघ का सहसचिव विक्रम कुमार, क्रिकेट संघ के सदस्य संतोष कुमार, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी गौतम कुमार, कुश्ती प्रशिक्षक गजेंद्र कुमार, कुश्ती प्रशिक्षक विवेकानंद बाबू, रग्बी फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी दीपेंद्र कुमार, क्रीड़ा भारती के मीडिया प्रभारी राज मल्होत्रा जी, क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, क्रीड़ा भारती के सदस्य अभिषेक कुमार शामिल हुए!
बैठक में निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्र से जिला स्तर पर राज्य स्तर पर अपने प्रतिभा निखारने के लिए हम आपके साथ हैं!