सहारनपुर/उप्र/*मोहर्रम पर्व युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, किये गए सम्मानित*

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रामपुर मनिहारान
हजरत इमाम हसन हुसैन की सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया।
बुधवार को मोहर्रम अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।हर अखाड़े के साथ सैकड़ों लोग उत्साह बढ़ाने को चल रहे थे। अखाड़ों में इस बार शासन की गाइडलाइंस के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने लाठी,डंडों से एक से बढ़करएक हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति भी देखने को मिली सभी अखाड़े देश की आन बान और शान तिरंगे को साथ लेकर चल रहे थे।अखाड़ा दलों ने रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया। जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह  पुलिस बल मौजूद रहा। अखाड़ा यूनियन के सरपंच आफताब लाला नपं चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने सभी अखाड़ों व बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।देर शाम मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।