राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डोर-टू-डोर पहुंच भूमि संबंधित समस्याओं का किया जाएगा समाधान

Breaking news News बिहार

रजौली

राजस्व और भूमि सुधार विभाग,बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को रजौली प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बीडीओ संजीव झा,सीओ मो. गुफरान मजहरी,एमओ राजेश कुमार गुप्ता,जीविका बीपीएम मनीष कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीओ ने जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मियों को अभियान की रूपरेखा,उद्देश्य और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार” अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक संचालित किया जाएगा।इस दौरान घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी और आवेदन पत्रों का वितरण किया जाएगा।साथ ही बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और जनसुलभ बनाना है।इसके तहत राजस्व विभाग की टीमें लोगों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

चिह्नित स्थलों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे

सीओ ने प्रशिक्षण में बताया कि यह महाअभियान जमीन विवादों के निपटारे और सरकारी सेवाओं की सहज उपलब्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।बीडीओ ने जानकारी दी कि सभी पंचायत सरकार भवनों सहित चिह्नित स्थलों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे,जहां आमजन अपने भूमि दस्तावेजों से संबंधित त्रुटियों को सुधारने के लिए आवेदन दे सकेंगे।बीडीओ ने आम जनता से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और समय रहते अपने कागजात दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि विभागीय सहयोग से भूमि विवादों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।