
रजौली
प्रखंड क्षेत्र के एनएच-20 किनारे अवस्थित साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को सावन महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन व विद्यालय के निदेशक रविंद्र कुमार समेत विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार,विद्यालय उपप्राचार्या इंदु देवी,सिरदला हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रंजीत कुमार एवं जयशंकर प्रसाद आदि गण्यमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित की गई।दीप प्रज्वलित होने के बाद राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा मंगलाचरण शिव स्तुति विधिवत की गई।इसके बाद साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम के अनुकूल एक से एक प्रस्तुतियां बढ़-चढ़कर प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में गुलशन कुमार,अनन्या सिंह,स्वीटी कुमारी,काजल कुमारी,कृतिका कुमारी, अजलफा,अंशिका, स्वीटी कुमारी, अंशिका,पल्लवी,निहारिका,सोनम,गुनगुन, सिमरन,आयशा,अंशु,सोनू कुमार साव, आराध्या चौधरी,अलीशा,इंसा फलक, हिमांशु,अंकित,अंश,राजू,एजाज,परिधि, अफ़रीना,आरुषि,पूनम समेत दर्जनों बच्चे अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

विद्यालय के अभिभावक एवं अन्य दर्शकों ने भी इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया।सभी दर्शकगण प्रस्तुतियों से भाव-विभोर होकर सभी मंचासीन पात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण व अन्य कर्मी भी मौजूद थे।विद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारा विद्यालय हमेशा रजौली अनुमंडल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है।इस अवसर पर आए हुए सभी आगंतुकों को साउथ सिटी परिवार की ओर से शत-शत कोटि-कोटि आभार प्रकट करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक रविंद्र कुमार द्वारा विद्यालय परिवार को संबोधित किया गया,जिसमें उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारा विद्यालय 28 जनवरी 2012 से शुरू होकर आज तक प्रगति के पथ पर अग्रसर है।साथ ही साथ उन्होंने बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की काफी प्रशंसा की और शिक्षकों को भी इसके लिए धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।