उत्पाद बलों ने कार,बाइक एवं बस से देशी विदेशी शराब को किया बरामद,दो लोग गिरफ्तार

Breaking news News बिहार

रजौली

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने यात्री बस,कार एवं बाइक पर लदे देशी विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।वहीं कार एवं बाइक को जब्त किया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर भी शराब सम्बन्धी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है,जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआई न्यूटन कर रहे हैं।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच चौकी पर जीवन ज्योति बस संख्या बीआर27पी3191 को जांच किया गया।बस में सफर कर रहे नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव निवासी के पास से रॉयल चैलेंज के 750 एमएल वाले दो बोतल बरामद किया गया,जिसमें एक बोतल में 650 एमएल शराब था।वहीं बोकारो से पटना जा रहे लग्जरी कार टाटा नेक्सन संख्या बीआर01एफई4959 के जांच के दौरान 6 बोतल बियर और दो बोतल शराब बरामद किया गया।साथ ही कार चालक पटना जिले के कंकड़बाग निवासी याशो वर्धन ओझा के पुत्र अक्षर ओझा को गिरफ्तार किया गया है एवं कार को जब्त किया गया है।गिरफ्तार युवक द्वारा बताया गया कि कार से बरामद शराब व बियर खुद के सेवन के लिए पटना लेकर जा रहा था।वहीं दूसरी ओर धर्मपुर मोड़ के समीप एक होंडा शाइन बाइक पर लदे 120 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया है,जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब,बियर,बाइक एवं कार के अलावे गिरफ्तार दोनों लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार दोनों लोगों को रविवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर उत्पाद एसआई न्यूटन के अलावे उत्पाद एएसआई पंकज कुमार साव व मो. साबिर एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।