
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – बिहार डी जे पी की निर्देशानुसार जिले के पुलिस फरार चल रहे अपराधियों/फरारियो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में शकूराबाद थाना पुलिस भी अपराधिक मामले में फरार चल अभियुक्तों के बिरुध कड़ी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से निर्गत वार॑टीयो को गिरफ्तार करने की मुहिम तेज करते हुए शकूराबाद थाना में पदस्थापित महिला एस आई विभा कुमारी ने करीब एक वर्ष से फरार अभियुक्त के मकान पर इस्तिहार चिपका आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी है।
वही महिला एस आई विभा कुमारी ने बताई कि शकूराबाद थाना का॑ड स॑खया 230/23 के नामजद अभियुक्त बिटटु कुमार एक वर्ष से अब-तक फरार है। उन्होंने बताई कि घर पर अनेकों बार छापामारी की गई परन्तु घर से फरार है, जिसके बिरुध न्यायालय से वार॑ट निर्गत होने पर भी आत्मसमर्पण नही किया। फलस्वरूप उसके बिरुध न्यायालय से इस्तिहार निर्गत किया गया, जिसके उपरांत बिटटु कुमार ग्राम रकसिया थाना शकूराबाद के घर पर इस्तिहार चिपका दिया गया है। वही उन्होंने बताई कि इसके बावजूद भी आत्मसमर्पण नही किया तो कुर्की जप्ती की कार्रवाई भी किया जाएगा।
