विकाश राठौड़ जिला-संवाददाता एसके लाइव न्यूज़ बिहार
मोतिहारी– पूर्व मंत्री मधुवन के माननीय विधायक श्री राणा रणधीर जी के पूज्य पिता जी पूर्व सांसद एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार विभूति श्रद्धेय स्व0.सीताराम सिंह जी की 12वीं पुण्य तिथि पर आज मधुबन विधानसभा अंतर्गत अपने गांव बनजरिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर राज्यसभा के उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह,शिवहर के लोकप्रिय सांसद लवली आनंद,बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान , बिहार सरकार के मंत्री मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,एवं शिवहर के पूर्व विधायक ठाकुर राणा रत्नाकर राणा जी। समाजसेवि दिग्विजय सिंह तथा सभी गणमान्य एवं सैकड़ों के संख्या में आम जन शामिल हुए।