विकाश राठौड़
जिला – संवाददाता एसके लाइव न्यूज संविधान और कानून
सिविल सर्जन डॉक्टर देवदास चौधरी ने कहा नए खतरे से सतर्क रहने की भी है जरूरत लेकिन घबराना नहीं है
——————————-
शिवहर—वर्ष 2020 में चीन से शुरू होकर कोरोना ने पूरी दुनिया में जो दहशत मचाई थी उसे याद करके आज भी रंगोंटे के खड़े हो जाते हैं ।कोरोना महामारी के भयावह दौर में दुनिया भर में लाखों लोग मारे गए, लाखों परिवार गुजर गए ,अनेक बच्चे अनाथ हो गए, अभी तक कोरोना का खौफ बरकरार है। उक्त जानकारी देते हुए नगर सभापति राजन नन्दन सिंह के बड़े भाई राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने कहा है कि 5 साल बाद अब चीन से ही एक और ऐसे खतरनाक वायरस की दस्तक की खबर दुनिया के सामने आ रही है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
सोनू बाबू ने बताया है कि चीन से निकली वैश्विक महामारी कोरोना को लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि फिर एक चीनी वायरस एचएमपीवी ने हमारे देश में दस्तक दे दी है। उन्होंने बताया है कि इसके ताजा मामले कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में मिले हैं, जो चिंताजनक है ।कहां जा रहा है कि इसके लक्षण भी कोरोना जैसे ही है। थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो कोरोना काल जैसी भयावह स्थिति पैदा हो सकती है।सोनू बाबू ने आम लोगों से अपील की है कि भीड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।बाहर से घर आने पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें, नहीं तो एक बार फिर देश में भयंकर तबाही देखने को मिल सकती है।जबकि सिविल सर्जन डॉक्टर देवदास चौधरी ने कहा है कि नए वायरस खतरनाक तो है पर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।