
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर
सहारनपुर।
मामला थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम चैंची का है जहाँ शनिवार को एक युवक द्वारा कबूतर के पैर में लाल और नीली रंग की लाइट बांधकर उड़ाने की सनसनीखेज घटना सामने आई। कबूतर उड़कर रविदास मंदिर के पास आकर गिरा, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कबूतर को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि यह हरकत गांव के ही युवक ने की थी। आरोपी के इस कृत्य को अफवाह फैलाने और ग्रामीणों को दहशत में डालने की कोशिश माना जा रहा है।उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में इन दिनों ‘ड्रोन चोर’ की अफवाहों से लोग पहले से ही परेशान हैं। ऐसे माहौल में इस तरह की गतिविधि को स्थानीय लोगों को भ्रमित करने और भय फैलाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बेहट मनीष चंद ने बताया कि ग्राम चैंची निवासी एहतेशाम पुत्र मुकर्रम द्वारा कबूतर के पैर में लाल व नीले रंग की लाइट बांधकर उड़ाया गया, जो रविदास मंदिर के पास गिरा। ग्रामीणों को भ्रमित करने के उद्देश्य से की गई इस हरकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह से बचें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।