
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दीपक गोयल, निवासी जनपद गाजियाबाद अपने परिवार के साथ माँ शाकुम्बरी देवी के दर्शन के लिए कार से जा रहे थे जब उनकी कार थाना बेहट क्षेत्रान्तर्गत जसमौर से आगे पहुंची, अचानक एक व्यक्ति उनकी कार से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। घटना में राहगीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दीपक गोयल सहित कार में सवार सभी चार लोग घायल हो गए। थाना बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीष चंद शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी दीपक गोयल अपने परिवार के साथ शाकुम्बरी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी जसमौर से आगे उनकी कार एक व्यक्ति से टकरा गई और फिर पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में उस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कार सवार चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।