ब्रेकिंग न्यूज, कांटी, मुजफ्फरपुर*मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की अपार भीड़

Breaking news News बिहार

मीनापुर प्रखंड के जामिन मठिया पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की निर्मम हत्या से इस इलाके के पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बताया जाता हैं कि महंत रामबाबू सिंह का शव रविवार की सुबह – सुबह बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ में सना हुआ बरामद हुआ।

वही, शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे इलाके में सनसनी व दहशत का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है । शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को देखा और पहचान कर ली। पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है।

वही, सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस त्वरित घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और इस हत्याकांड का पता लगाने के लिए संभावित सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।