ब्रेकिंगन्यूज,मुजफ्फरपुर*कांटी मुख्य बाजार से उचक्कों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण उड़ाया पूर्व में कांटी बाजार से ही दिनदहाड़े चर्चित गल्ले व्यवसायिक के दुकानदार से हो चुकी हैं लुटपाट की घटनाएं कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद कांटी पुराना चौक की बताई जा रही हैं घटना।

Breaking news News बिहार

बताया जाता हैं कि चंदन कुमार,
पिता संतलाल साह
ग्राम साईन निवासी जिनकी
दुकान आरुषि ज्वेलर्स व बर्तन भंडार हरचंदा में स्तिथ है एवं वे कांटी बाजार में स्तिथ एक ज्वेलर्स के दुकानदार के पास गये उसी क्रम में एक उचक्कों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चम्पत हो गया।

वही, उचक्कों की पूरे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।

घटना की सूचनाउपरांत कांटी पुलिस एवं 112 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तफ्तीश किया।