चंपारण की खबर::प्रमुख के प्रयास से बाढ़़ पीड़ितों को मिली पीने के पानी की सुविधा

Breaking news News बिहार



संग्रामपुर / उमेश कुमार।

सोमवार से चंपारण तटबंध पर शरण लिए पुछरिया बाबू टोला व मलाही टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच पानी की किल्लत देखते हुए पहले दिन प्रमुख सुनीता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार द्वारा प्रत्येक पीड़ितों के बीच बीस बीस लीटर आरओ का पानी उपलब्ध कराते हुए यह प्रयास किया गया कि शरण स्थली पर पानी की ब्यवस्था हो। इसके लिए उन्होंने एसडीएम अरुण कुमार से लगातर प्रयास किया तब जाकर पीएचईडी विभाग के द्वारा चम्पराण तबन्ध पर समय गुजार रहे पीड़ितों के बीच गुरुवार चापाकल लगवाया गया। बाढ़ पीड़ितों ने यहां पीने के पानी की समस्या को दूर करवाने के लिए धन्यवाद दिया हैं।