*बिहार प्रभारी मनीष कुमार*
समस्तीपुर रोसरा प्रखंड के मऊ नगर पूर्वी पंचायत के किसानों का कहना था कि बिहार सरकार की योजना डीजल अनुदान खरीफ 2024 25 में दिया जा रहा है इसका वेरिफिकेशन कृषि समन्वयक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से होते हुए राज्य स्तर से किसानों के खाते में पैसा जाता है। बताते चले की कृषि समन्वयक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह यहां से आवेदन लेकर गए थे। लेकिन किसानों के आवेदन को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया।
आवेदन रद्द करने का आधार बताया गया कि पिता की जमीन में बेटा और पोता बटाईदार नहीं हो सकता। इसके अलावा भी कई तरह की कमियां बताई गई । जिसे गरीब किसान जो कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान परमेश्वर यादव का कहना है कि उन लोगों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया था। आवेदन उन्होंने कृषि समन्वयक को दी। वह गांव में आकर आवेदन लिए फिर इनका आवेदन रद्द हो गया। कुछ किसानों ने इन्हें ही बंधक बना लिया। ताकि वरीय अधिकारी आकर वस्तु स्थिति को समझें।
गांव के मकेश्वर यादव ने कहा कि इन्होंने भी डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया था। लेकिन इनका आवेदन भी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने रद्द कर दिया वहीं, बाद में रोसरा पुलिस और गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर कृषि समन्वयक को मुक्त कराया है। फिलहाल, स्थिति सामान्य है।