
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
विकास कार्यों को गति देने के लिए भारत सरकार से संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना “आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम” के तहत पूर्वी चंपारण जिला के दो प्रखंड कल्याणपुर और केसरिया का चयन किया गया था। नीति आयोग के दिशा निर्देशानुसार आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षा हाट और संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन जिला योजना कार्यालय के सौजन्य से जिला प्रशासन ने 30 से 5 अगस्त तक समाहरणालय परिसर में किया है। जिसका उद्घाटन आज जिला प्रभारी मंत्री ने किया। उद्घाटन से पूर्व मंत्री ने गुब्बारा उडाकर जिले में विकास कार्यों को अधिकतम ऊंचाई तक ले जाने का संदेश दिया। उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने आकांक्षा हॉट में लगाए गए सभी 11 स्टालों का निरीक्षण किया एवं स्थानीय उत्पादकों से संवाद कायम कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की अधिक से अधिक संख्या में आकांक्षा हाट आकर स्थानीय उत्पादों को अपनाएं एवं उसे प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर आकांक्षी प्रखंड योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले केसरिया एवं कल्याणपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीपीएम, बीसीएम,एएनएम, आशा, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार सहित दोनों प्रखंड से 25-25 पदाधिकारी तथा कर्मी को मंत्री, विधान पार्षद, विधायकगण, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिला स्तर के भी कुछ पदाधिकारियों में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला प्रबंधक पिरामल, सहायक निदेशक मिट्टी जांच केंद्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षा हाट के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है। जहां वह अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर सकते हैं। इसमें बेहतरीन उत्पादों का चयन कर नीति आयोग को भेजा जाएगा। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भी उसे पहचान दिलाई जा सके।
आकांक्षा हाट में आए सभी अतिथिगण का एवं हाट में आम नागरिकों सहित स्टॉल लगाने वाले प्रतिष्ठानों का उप विकास आयुक्त ने स्वागत किया ।
मौके पर विधान पार्षद महेश्वर सिंह, विधायक पवन कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार सिंहा, राणा रणधीर, सुनील मणि तिवारी, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, नगर आयुक्त सुमन सौरव यादव, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं सहायक समाहर्ता प्रीति रानी, जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार मानस ने किया।