मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एयरटेल पेमेंट बैंक में हुए लूट कांड का मोतिहारी में पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर लिया है। लूट की साजिश रचने वाला कोटेक महिंद्रा का कलेक्शन एजेंट और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। हालांकि लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लूट के राशि का 20 प्रतिशत हिस्सा उनको मिलने वाला था। सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में दो अपराधियों ने हथियार के दम पर एक लाख 15 रुपये लूट कर फ़रार हो गया था। जब दुकानदारों ने उनका पीछा किया तो हवा में फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मेरे नेतृत्व में एस आई टी का गठन कर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया।इतना ही दोनों कि गिरफ़्तारी में हो रहे देरी को देखते हुए दोनों अपराधियों के विरुद्ध दस दस हज़ार रुपया के इनाम का घोषणा किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को लूट के 10,000 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा करते हुए बताया कि अनुज कोटेक महिंद्रा बैंक में कलेक्शन का काम करता था। अंशु कुमार उसका साथी है, जब अनुज कोटेक में काम करता था उसी दौरान उसकी मुलाकात अब्दुल गन्नी से हुई, जिसके बाद अनुज ने पूरी लूट की घटना का योजना बनाया और आदमी हायर किया। इस दौरान लूट का 20 प्रतिशत इसे मिलता इस पर डील फाइनल हुई, उसके बाद लूट कि घटना को अंजाम दिया गया। जब इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 हजार रुपए भी बरामद हुआ है। उसके अपने अन्य साथी के नाम का खुलासा किया है।एएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि लूट की राशि का अनुज कुमार और अंशु कुमार अपने में बंटवारा कर घर में छुपा हुआ है, जिसके बाद सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बताया कि प्रतीक सिंह के इशारे पर हमने इस घटना के दिन रेकी की थी और पैसे का बंटवारा कमीशन के तौर पर 20 प्रतिशत में तय हुआ था, जिसमें 10 हजार मिला है। बाकी कुछ दिन बाद देने की बात हुई थी।पुलिस प्रतीक सिंह और गनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्दी उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के इनाम का घोषणा ए एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि प्रतीक और गन्नी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के इनाम का घोषणा किया गया है। अगर चार दिनों के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो घर की कुर्की की जाएगी।