बिहटा औरंगाबाद नई रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत हुई 440.59 करोड़ रूपए।

Breaking news News बिहार

ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार अरवल बिहार

अरवल पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बिहटा औरंगाबाद नई रेलवे लाइन के लिए भारत सरकार 440.59 करोड़ रूपए का इस वित्तीय वर्ष में आवंटन दिया है, इस बात की जानकारी भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह के एक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सदन में दी है। रेल मंत्री ने कहा कि अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक 12.90किलोमीटर नई रेलवे लाइन का भी भूमि को सर्वेक्षण का काम जारी होगा। ज्ञात हो कि अभी औरंगाबाद में रेलवे लाइन नही है, औरंगाबाद के नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड (पावरगंज) में है। माननीय रेल मंत्री के ब्यान स्पष्ट हो गया हैं की अब रेल सुविधा औरंगाबाद तक सीधे लोगो मिलेगी और जो बिहटा में नई रेल लाइन बिछेगी वह सीधे औरंगाबाद तक 120 किलोमीटर जाएगी। इस से अरवल वासियों को विषेश लाभ मिलेगा। जिसका डीपीआर बनाने का निर्देश जारी हो चुका है, जिसके लिए 440.59 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। इसके लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, वित मंत्री निर्मला सीता रमन, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह जी को हार्दिक बधाई दी है।