पटना नौबतपुर मुख मार्ग पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, महिला समेत तीन यात्री घायल.फुलवारी शरीफ के मंगूपुर गांव के पास में तड़के हूआ सड़क दुर्घटना,अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया एम्स

Breaking news News बिहार

फुलवारी शरीफ. (अजीत) फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के महंगूपुर के पास बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे एनएच-139 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पालीगंज से पटना आ रही एक सवारी बस जैसे ही सड़क किनारे एक यात्री को चढ़ाने के लिए रुकी, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की ताकत इतनी ज्यादा थी कि ट्रक, बस को ठोकर मारने के बाद आगे खड़े एक अन्य ट्रक से भी जा भिड़ा. दुर्घटना में बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई.

घटना के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. टक्कर के बाद कई लोग सीट से उछल कर गिर पड़े. तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की. हादसे की सूचना पाते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और ट्रैफिक थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस से पटना एम्स भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गाड़ियों की गति काफी तेज थी और बस जैसे ही धीरे हुई, ट्रक ने पीछे से सीधी टक्कर मार दी. बस में बैठे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. रेस्क्यू में गांव वालों ने सक्रियता दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान हो चुकी है और कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

घायलों में नौबतपुर के ममरेजपुर निवासी अखिलेश राम की पत्नी गुलपातो देवी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा बिक्रम के मोरियावां निवासी विद्यानंद पांडेय के पुत्र मुखलेश पांडेय और अमरपुरा नौबतपुर के बसंत गिरी के पुत्र शिवनाथ कुमार को भी गहरी चोटें आई हैं. वहीं विक्रम निवासी यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि वह देवघर जा रहे थे और पूजन सामग्री लेकर बस से पटना आ रहे थे. महंगूपुर के पास अचानक तेज झटका लगा और वे सामने की सीट से टकरा कर घायल हो गए.