
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार 217-घोषी विधानसभा क्षेत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय, घोषी के आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घोषी ने बताया कि 217-घोषी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोषी प्रखंड में आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रंगोली बना कर एवं विभिन्न मतदाता जागरुकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा जिन मतदाताओं के पास ईपीक कार्ड नहीं है, वे अपना मतदान अन्य दस्तावेज यथा- पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, सर्विस पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा, आधार बीमा, आधार कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाँब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा दस्तावेज का उपयोग किया जा सकता है का जानकारी दिया गया।