जहानाबाद के गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में मातृ दिवस को लेकर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद –जिले के गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में मातृ दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मातृत्व दिवस के दिन अपनी मां को अपनी हाथों से बना प्यार भरा शुभकामना एवं स्नेह देने के लिए बहुत ही सुंदर व आकर्षित कार्ड्स बनाएं। इसको लेकर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे। इस कार्यक्रम को दौरान विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र उपहार है।उनकी महिमा में उनके प्रेम समर्पण त्याग साथ की अनमोल भावना छिपी होती है। मां का प्रेम असीम, उनका समर्थन अद्वितीय और उनका समर्पण अद्भुत है। इसलिए हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने सभी को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि एक मां बच्चे को जन्म ही नहीं देती बल्कि उनका पालन पोषण करते हुए उसका जीवन संवारती है। उन्होंने कहीं कि बच्चे का प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है। बच्चों का भविष्य निर्धारित करने में मां की भूमिका सबसे अहम होती है। इसलिए हमें अपनी मां का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षक हिमांशु राज, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी एवं रिंकी कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।