पटना, बिहार।
चिकित्सा सत्यापन इकाई (होम्योपैथी) पटना के प्रभारी डॉ अविनाश कुमार अविनाश के कहने पर उनके सहायक डाटा ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक आयशा सिंह को तीस से चालिस हजार रूपीए दिया जिसका सबूत व्हाट्स एप्प्स स्क्रीन शॉट सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि अमन कुमार लैब टेक्नीशियन जून 2023 को इंटरव्यू के लिए पहुचे थे। हमे इंटरव्यू के लिए कार्यालय पहुचने में थोड़ा डेर हो गया था। तो लेडीज डाटा ऑपरेटर सह आफिस सहायक आयसा सिंह ने कहा आपका नौकरी जॉइनिंग मै करवा दूंगी। तीस हजार रूपीए लगेगा। तीस हजार रुपये एक बार मे नही देना होगा। पार्ट बाई पार्ट करके देना होगा देने में प्रभारी डॉ अविनाश कुमार अविनाश के आदेशानुसार डाटा ऑपरेटर आयसा सिंह के द्वारा लिया गया। लैब टेक्नीशियन के अलावा और भी कार्यालय में अन्य काम करवाया जाता था। अमन सिंह की पृष्टि कार्यालय में लगे बायोमैट्रिक से की जा सकती है। अमन सिंह लैब टेक्नीशियन के साथ चिकित्सा सत्यापन इकाई (होम्योपैथी) पटना के प्रभारी डॉ अविनाश कुमार अविनाश एबं उनके सहायक डाटा ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक आयशा सिंह के द्वारा अभद्र व्यवहार लगातार किया जाता था। फिर मैंने समझा कि मैंने पूरा रुपये नही दिए होंगे तो इसलिये हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते होंगे। लेकिन दिसम्बर के लास्ट महीने में पूरा पैसा डाटा ऑपरेटर आयसा सिंह को कर दिया गया। डाटा ऑपरेटर आयसा सिंह के द्वारा जेम का भेंडर का नम्बर आता है तो आयसा सिंह के द्वारा बोला जाता है कि नही तो कैंसिल कर दिया जाता है। किसी विभाग के द्वारा खरीदारी होती है तो बिल बढ़ा कर बनबाया जाता है। वर्तमान ।के लैब टेक्नीशियन पप्पू कुमार उसको वेतन बीस हजार रूपीए मिल रहा है। सूत्रों से ज्ञात प्राप्त हुआ है कि अमन सिंह का सारा रिकॉर्ड ऑडियो और व्हाट्स एप्प्स चैट प्रभारी अविनाश कुमार एबं डाटा ऑपरेटर आयसा सिंह का सारा रिकॉर्ड अमन सिंह के पास रिकॉर्ड सही सलामत रखा हुआ है।चिकित्सा सत्यापन इकाई (होम्योपैथी) पटना के प्रभारी डॉ अविनाश कुमार अविनाश एबं उनके सहायक डाटा ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक आयशा सिंह भर्स्ट अधिकारी और करवाई एवं तबड़लैअब तक क्यों नही कही आला अधिकारियों को मिली भगत तो नही।