जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के दो बच्चों को अहमदाबाद के श्री सत्य साइ हृदय अस्पताल में निशुल्क सर्जरी के लिए भेजा है। इन बच्चों में से एक हुलासगंज के आदित्य कुमार (4 वर्ष) और दूसरे रतनी फरीदपुर के रुद्र कुमार (6 महीने) हैं।
इन बच्चों को जहानाबाद सदर से एंबुलेंस के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति पटना और फिर पटना से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। सरकार द्वारा लगभग 8 लाख रुपये के खर्च के साथ निशुल्क सर्जरी की जाएगी।इन बच्चों को रवाना करने अंकिता रंजन आर बी एस के डी सी, डॉ प्रमोद कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।
इस योजना के तहत जहानाबाद जिले से अब तक 45 बच्चों का सफल सर्जरी हो चुका है। विभिन्न प्रखंड की आरबीएसके टीम शून्य से 18 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी विद्यालयों में जाकर करते हैं।