
शिवहर / हेमंत सिंह।
यह दिवस मानव तस्करी को रोकने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित करता है।सहयोग को बढ़ावा देना,यह दिवस विभिन्न देशों और संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने का एक अवसर है ताकि मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ काम किया जा सके।
मानव तस्करी में जबरन श्रम, यौन शोषण, या अन्य प्रकार के शोषण के लिए लोगों को बहलाना, फुसलाना, या मजबूर करना शामिल है। यह एक गंभीर अपराध है जो मानवाधिकारों का उल्लंघन करता हैं।
मौके पर उपस्थिति -जिलाधिकारी, डी डी सी, जिला बाल संरक्षण इकाई -स्वेता कुमारी, संजीव कुमार, रविकुमार, नीलू राज, आई.सी. डी. एस -प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, बिहार ग्राम विकास परिषद के महामंत्री -डॉ रामचंद्र राय, जिला समन्यवयक -अनिल कुमार, सी एस डब्लू -कोमल कुमारी,मीना कुमारी
ब्रांड एंबेसडर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जिला शिवहर – सह प्रभारी प्रबंधक विशिष्ट दत्तक ग्रहण शिवहर और पुलिस बल व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।