
शिवहर / हेमंत सिंह ।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा आगामी 5 सितम्बर को पटना के मिलर हाई स्कुल में ‘ संवैधानिक अधिकार – परिसीमन सुधार, रैली का आयोजन होना है। जिसकी तैयारी समिति की बैठक शहर के बिहार होटल मे पार्टी के जिला अध्यक्ष कल्याण पटेल की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में जिला प्रभारी संतोष गुप्ता ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने हमेशा मुद्दे की राजनीती की है। शिक्षा सुधार एव कोलेजियम सिस्टम के खिलाफ जन आंदोलन चलाकर उन्होंने अपनी निर्भीकता का परिचय दिया है। अब उनका आंदोलन लोक सभा एवं विधान सभा के परिसीमन को कराने को लेकर है।
किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा है की विगत पचास वर्षो से परिसीमन नहीं होने से बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों को भारी नुकसान है। दक्षिण भारत के सांसद आगामी वर्ष होने वाले परिसीमन का विरोध कर रहें है। जिस कारण हमारी पार्टी जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर आई है। बैठक मे युवा अध्यक्ष अविनाश कुवर, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष करण सिंह राठौर, स्वामी बालेश्वर प्रसाद शर्मा, राजीव कुशवाहा, जय राम राय, निखिल झा, श्याम विनय सिंह. शशि सिंह, जीतेन्द्र सिंह उपस्थित थे।