विद्यालय का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता में हो- प्रदीप कुमार कुशवाहा।

Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

पटना के शास्त्रीनगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक भारती शिक्षा समिति बिहार के माननीय प्रदेश सचिव आदरणीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी की उपस्थिति एवं सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पटना के माननीय उपाध्यक्ष आदरणीय डा(प्रो.) दीपक कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने अपनी – अपनी बात रखी।

अपने उद्बोधन में माननीय प्रदेश सचिव आदरणीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी का कतिपय महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुआ जिसमें शिशु विकास, आचार्य विकास, अभिभावक विकास एवं समिति विकास के विविध पक्षों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री रामबालक प्रसाद जी ने भी विविध विषयों पर चर्चा करते हुए विद्यालय विकास के आधारभूत ढांचा पर बल दिया तथा इनके द्वारा विद्यालय विकास पर संतोष प्रकट किया गया। वहीं उपस्थित महानुभावों का परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया जबकि शांति मंत्र आचार्य प्रतिनिधि श्रीमती निभा सिंह द्वारा कराया गया। बता दें कि डा.(प्रो.) श्री दीपक कुमार शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रस्तुत किया गया।