
संवाददाता – राकेश कुमार
जिसमें ब्यूटी कुमारी को प्रधान मंत्री,रंजू कुमारी को उप प्रधानमंत्री,कौशल कुमार को खेल मंत्री,प्रिंस कुमार को उप खेल मंत्री,पूजा कुमारी को सफाई मंत्री,पंकज कुमार को उप सफाई मंत्री, प्रतिमा कुमारी को पर्यावरण एवं जल मंत्री,चांदनी कुमारी को उप पर्यावरण एवं जल मंत्री, प्रीति कुमारी को संस्कृति मंत्री,अंकित कुमार को खाद्य सुरक्षा मंत्री,रौशन कुमार को उप खाद्य सुरक्षा मंत्री बनाया गया। विद्यालय प्रभारी संतोष कुमार चयनित मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है। आप अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। यदि आपकी बात छात्र नहीं मानेंगे तो आप मेरे पास संबंधित बातों की शिकायत रखेंगे। मैं उस शिकायत का निपटारा अवश्य करूंगा। जैसे सफाई मंत्री विद्यालय निर्धारित समय पर विद्यालय की सफाई देखेंगे। इसी प्रकार आवंटित विभाग को मंत्री देखेंगे। छात्र भी उनलोगों की बात को मानेंगे। उन्होंने पर्यावरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पर्यावरण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसका जिम्मेवार हम खुद लोग है। इसलिए प्रयास करे कि सिंगल यूज प्लास्टिक का न तो उपयोग करे और न ही किसी दूसरे को उपयोग करने दे। आज प्लास्टिक पर्यावरण को दूषित करने में काफी ही बड़ी योगदान दे रही है। इस मौके पर शिक्षक सत्येंद्र मोची,अमरावती कुमारी,चांदनी कुमारी,नूर फात्मा समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने गठित क्लब एवं पर्यावण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।