बिक्रम प्रखंड कमिटी भाकपा माले का एकदिवसीय बैठक हुआ संपन्न।

Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

भाकपा माले बिक्रम प्रखंड कमिटी का एकदिवसीय बैठक सामुदायिक भवन दनारा में सम्पन्न हुआ। बैठक में विशेष रूप से आगामी 22 और 23 नवंबर को दनारा, बिक्रम में होने वाली पार्टी पटना जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक की तैयारी एवम 26 नवम्बर को मजदूर, किसान, ट्रेडयूनियन के आहवान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन पर विशेष चर्चा रहा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता कॉमरेड शंकर पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार, किसान, मजदूर, ट्रेड यूनियनों के खिलाफ जो कानून लाई है जो आम लोगों के अधिकारों को खत्म करने का फरमान है। उन्होंने ये भी कहा कि आप जानते हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पार्टी भी गठबंधन के तहत पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरीके से पार्टी में एक नया ऊर्जा जो दिखाई दिया है उसे दुगुने रूप से बढ़ाना है। ब्रांचों को दुरूस्त करते हुए पार्टी मज़बूती और विस्तार करना है। जिसमें सदस्यता नवीकरण पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर भाकपा माले बिक्रम प्रखंड सचिव मंटू यादव, युवा नेता पंचम कुमार, छोटे पासवान, नंद किशोर पासवान, सजीवन दास, रामजीवन दास, सुगन दास, कमलेश सिंह, समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल रहे।