*जिले के 09 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित*18 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक छत्तीसगढ़ के राज नन्ददगांव में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम बास्केटबॉल चैंपियनशिप

Breaking news News खेल खुद बिहार हरियाणा


18 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक छत्तीसगढ़ के राज नन्ददगांव में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम बास्केटबॉल चैंपियनशिप
अंडर-14 बालक एवं बालिका और अंडर-17 बालक वर्ग में भाग लेने वाली बिहार टीम में मुजफ्फरपुर जिले से पाँच बालक एवं 04 बालिका का चयन किया गया है।
इस उपलब्धि पर मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने हर्ष जताया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया की 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक पटना में राज्य स्तरीय बालिका अंडर-14,17 एवं 19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था।जिसमे अंडर-14 वर्ग में जिले की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था।जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सुदीप्ति को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है।सुदीप्ति जी०डी०मदर स्कूल की छात्रा है। वहीं टीम में जिज्ञासा जी०डी०मदर स्कूल,मैत्री शंकर संत जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल एवं कृति कुमारी सेक्रेड हर्ट स्कूल का चयन किया गया है।
वहीं 25 अक्टूबर से 27अक्टूबर तक रोहतास में बालक अंडर-14,17 एवं 19 वर्ग का राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।जिसमे अंडर-14 एवं 17 वर्ग में जिले की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था।जिसमें अंडर-14 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर नितिन बाबू को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है।नितिन बाबू जी०डी०मदर स्कूल का छात्र है।वहीं टीम में जिले से आयुष शर्मा जी०डी० मदर स्कूल एवं शुभ्यम कुमार सेक्रेड हर्ट स्कूल का चयन किया गया है।
वहीं अंडर-17 वर्ग में भी जिले की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर निखिल कुमार को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है।निखिल मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय का छात्र है।टीम में जिले से साहिल राज का भी चयन किया गया है।साहिल संत जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल का छात्र है।


जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि  बालक वर्ग अंडर-14 का बिहार टीम का कोच रणप्रताप जयसवाल को बनाया गया है। वे वर्तमान में जी०डी०मदर स्कूल में शारिरिक शिक्षक सह बास्केटबॉल कोच के रूप में कार्यरत है।
वहीं बालक वर्ग अंडर-17 का बिहार टीम का कोच विनय शंकर को बनाया गया है। वे वर्तमान में संत जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल में शारिरिक शिक्षक सह बास्केटबॉल कोच के रूप में कार्यरत है।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार,  जी०डी०मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्या नीलम सिंह,सेंट जेवियर जूनियर सिनियर स्कूल की प्राचार्या श्रीमति आशा किरण,सेक्रेड हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर विद्या,मुखर्जी सेमीनरी के शारीरिक शिक्षक बालमुकुंद सर ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।