अतिपिछड़ा वर्ग में जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में देखा गया अति उत्साह।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान का समय ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है, अतिपिछड़ा समाज काफी उत्साहित होकर च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में गोलब॑द होना सुरु कर दिया है।
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता सह जदयू जिला अध्यक्ष अरवल स॑जय कुमार निषाद के नेतृत्व में दर्जनों नेता ने अतिपिछड़ा बाहुल्य गांव में लोगों से मिलकर चुनाव सम्ब॑धित चर्चा किया। ग्रामीणों ने खासकर अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने एक मात्र नेता जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में मतदान करने की बात कही। लोगों ने उत्साहपूर्वक बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग को जहानाबाद लोकसभा का प्रत्याशी देकर जो सम्मान दिया है,जो काफी हद तक सही कदम है।
इस बात की जानकारी देते हुए स॑जय निषाद ने बताया कि कलेर प्रखंड क्षेत्र के अतिपिछड़ा बाहुल्य गांव में चुनाव प्रचार हेतु भ्रमण के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। लोगों ने भरोसा दिलाया कि हम सभी अतिपिछड़ा वर्ग के लोग जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है।
वही उन्होंने बताया कि अतिपिछड़ा समाज कृतस॑कलपित है कि हर संभव एक एक वोट माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के समर्थन में सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में पड़ेगा।