
*प्रायोगिक प्रशिक्षण से जीएनएम एवं एएनएम के छात्राओं का बढेगा आत्मबल : डॉ शैलेश*
जीएनएम और एएनएम के छात्राओं का प्रायोगिक प्रशिक्षण से आत्मबल बढेगा और भविष्य में उनके कार्यक्षेत्र में दिए जाने वाले सेवा कार्य में सहूलियत होगी।

यह बातें त्रिवेणी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन (नर्सिंग) के जीएनएम एवं एएनएम की छात्राओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी 14 प्रखण्डों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना करते समय मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ शैलेश कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया। सचिव डॉ शैलेश कुमार ने सम्बंधित सत्र के जी एन एम एवं ए एन एम के छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रायोगिक प्रशिक्षण से जी एन एम एवं ए एन एम के छात्राओं को कार्यक्षेत्र में काफी मदद मिलेगी और उनके द्वारा सेवाकार्य करने में पूरी क्षमता के साथ सेवा दिया जा सकेगा और उससे स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव एवं सुधार देखने को मिलेगा। इस अवसर पर डॉ शैलेश कुमार द्वारा मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा बिहार एवं झारखण्ड राज्य के साथ पुरे देश में एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं रोजगारपरक शिक्षण केन्द्र के रूप में खुद को स्थापित करने का कार्य किया गया है। मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राचार्या, सहायक प्राध्यापक एवं सहायक कर्मी मौजूद थे।