जहानाबाद के महर्षि विद्या पीठ में दुर्गा पूजा के अवसर पर बच्चों ने डा॑डिया नृत्य कर मचाया धूम।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद के महर्षि विद्या पीठ में दुर्गा पूजा के अवसर पर बच्चों ने डा॑डिया नृत्य कर मचाया धूम।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में स्कूली बच्चों के द्वारा नवरात्र के अवसर पर डंडियां महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली छात्राओं ने नवदुर्गा का रूप में प्रस्तुति दी। बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूप का दर्शन और चित्रण किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता की आरती के साथ हुई। इसके उपरांत नन्हे मुन्ने बच्चे एवं शिक्षकों के बीच डांडिया और गरबा नृत्य की धूम मची रही। गरबा नृत्य के माध्यम से माँ दुर्गा की आराधना और अर्चना की गई। प्रस्तुति ने मौजूद अतिथियों और लोगों का मन मोह लिया।

वहीं इस इस कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने भी जम कर डांडिया का लुप्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने भी माता की आरती की एवं बच्चों के बीच आकर उनके हौसले को अफजाई किया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के बीच नवरात्रि के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। जिससे कि हमारे समाज के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में जानने का अवसर मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों की व्यापक और आकर्षक प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है श्रद्धालु भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं माता दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत एवं नारी शक्ति का प्रतीक है सत्य को कितनी भी कठिनाई आए या दुख सहना पड़े लेकिन अंत में सत्य की जीत होती है बच्चों को उस राह पर चलने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा शर्मा, शिक्षक पंकज कुमार, गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।