जहानाबाद में चोरी की घटनाएं में अचानक आई तेजी। एक ही रात में दो थाने क्षेत्र में चोरी की घटनाएं,गृह स्वामी पर जानलेवा हमला।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -बरसात का मौसम सभी जगहों पर पानी ही पानी, फिर भी चोरों द्वारा चोरी करने में नहीं आ रहा है वाज।
ताजा घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के कनौदी में चोरी की वारदात तथा गृह स्वामी पर जानलेवा हमला कर घर से समान चोरी कर लेने की बात सामने आई है। वही बीते रात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिणीताल में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर पच्चीस हजार रुपए सहित जेवरात की चोरी कर भागने में सफल रहने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कनौदी जो जिला पदाधिकारी के आवास से महज कुछ ही दुरी पर अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर गृह स्वामी को बंधक बनाकर बुरी तरह से घायल कर घर का समान ले भागने में सफल रहा। हालांकि गलीमत रहा कि जिले के टाइगर मोबाइल को भनक लगते ही घटना स्थल पर पहुंच गृह स्वामी को बचाने में सफल रहे, फिर भी चोर समान लेकर भागने में सफल रहा।

वही दुसरी घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिणिताल में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर पच्चीस हजार रुपए तथा चांदी के जेवरात चुरा ले भागने में सफल रहा। वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही डी एस पी तथा थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में पानी रहने के फलस्वरूप जांच मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी जल्द ही मामला को खुलासा कर देने की बात कही गई है।