जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार तथा जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज धनंजय कुमार, उप विकास आयुक्त द्वारा जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत प्राप्त लाभ/धरातलीय स्थिति , सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि भुगतान एवं स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज देने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा हुलासगंज प्रखंड के बौरी पंचायत अंतर्गत बौरी बेलदारी ग्राम के, वार्ड संख्या- 04 में ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् लाभार्थियों का आवास का तथां लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत् शौचालय लाभार्थियों यथा- अंजू देवी, पति- मुकेश कुमार, राजनीति कुमार, पिता- राम नंदन बिंद एवं मंजू कुमारी, पति- मुकेश कुमार के आवास एवं शौचालय का निरीक्षण किया गया। साथ हीं लाभार्थियों को अपने घर के शौचालय को उपयोग में लाने तथा उसे स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ,सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् लाभान्वित जीविका दीदी , खुशबु कुमारी, जो की वार्ड संख्या- 04, बौरी बेलदारी ग्राम, बौरी पंचायत, हुलासगंज प्रखंड की निवासी है, से भी मिले। खुशबु कुमारी तथा उनके पति शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के अपने जीवनयापन/रोजगार के लिए अपने घर से बाहर जाने में असमर्थ थे।ये जीविका के सी.एल.एफ. से संबद्ध हुई और अमर एम.एस.ओ.वाई. की सदस्य बनी तथा सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् जीविका से 30000/- (तीस हजार) रूपए की सहायता प्राप्त कर अपने गांव में हीं श्रृंगार एवं सिलाई का दूकान चला रही है, जिसके कारण आज इनके जीवनशैली में काफी सुधार आया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन तथा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को धन्यवाद दिया।
वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत सुकियावॉ पंचायत के कोकरसा गॉव के वार्ड संख्या- 08 में सतत् जीविकोपार्जन (एस.जे.वाई.) अंतर्गत लाभार्थी/जीविका दीदी, रंजू देवी, पति- स्व0 घुषण मांझी के किराना दूकान एवं बकरी पालन व्यवसाय का निरीक्षण किया । लाभार्थी/जीविका दीदी, रंजू देवी ने बताई कि लगभग 02 वर्ष पूर्व उन्होंने जीविका से सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् लाभ प्राप्त कर अपने गांव में किराना का दूकान खोलने के लिए 5000/- (पाँच हजार) रूपए प्राप्त किए थे। उन्होंने बताई कि जीविका के सहयोग से आज वे अपने घर में किराना का दूकान चलाने के साथ-साथ बकरी पालन का भी कार्य कर रही है। साथ हीं इसी व्यवसाय के सहयोग से उन्होनें अपने घर में चार दीवारी बना लिया, बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही है, भविष्य के लिए राशि भी जमा कर रही है। उन्होंने बताई कि जीविका के सहयोग से बकरी पालन हेतु पशू शेड का भी निर्माण किया है तथा 06 माह पूर्व जीविका से 05 बकरी पालन हेतु राशि प्राप्त किया था, आज उनका व्यवसाय बढ़कर आठ बकरियां तक जा पहुंचा है ।वहू आज उन्हें सालाना 2 लाख तक का आय हो रहा है,जिसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।
उक्त निरीक्षण मे कनिष्क कुमार सिंह, निदेशक, डी.आर.डी.ए., स्वाती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हुलासगंज , पिंकु कुमार जिला सलाहकार, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य कर्मी साथ थे।