चरस एवं ब्राउन सुगर के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर असलम गिरफ्तार

Breaking news News बिहार


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चरस व ब्राउन शुगर के तस्कर असलम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना पर सूचना सत्यापन बाद एसपी के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर माफिया असलम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर 918 ग्राम चरस, ब्राउन सुगर-214 ग्राम, मोबाईल-02, भारतीय नगद-199250/ रुपए एवं नेपाली नगद-54000/ रुपए बरामद किया है। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार असलम अली उर्फ असलम मियां, नकरदेई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसकी तलाश रामगढ़वा थाना पुलिस को काड सं0-21/22 (एनडीपीएस) में भी थी। जबकि असलम यूपी के बस्ती जिले के अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित गति न्या० प्रथम, जिला-बस्ती (उ०प्र०) (कोतवाली थाना का एन०डी०पी०एस०) का फरार वारंटी भी है। उसका अपराधीक इतिहास में आदापुर नकरदेई थाना में डकैती कांड सं0-31/94, कांड सं0-39/94 (एनडीपीएस) , कांड सं0-119/12 (एनडीपीएस), कांड सं0-136/16 (एनडीपीएस) एवं रक्सौल
थाना कांड सं0-98/07 (एन डीपीएस) और रक्सौल थाना कांड सं0-98/17 (शराब) पूर्व से दर्ज है।
बता दें एसपी के निर्देश पर
छापामारी दल का नेतृत्व रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार कर रहे थे। पुलिस टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंह, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष रामशरण साह, हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रक्सौल थाने के परि० दारोगा प्रकाश कुमार,
अनिता कुमारी सहित रक्सौल, हरैया , नकरदेई एवं रामगढवा थाने के रिजर्व गार्ड शामिल थे।