सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगठन का स्थापना दिवस मनाया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश
Oplus_131072




इस मौके पर वक्ताओं ने विहिप की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर संगठन के प्रति जागरूक किया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

शनिवार को क्षेत्र के गांव आजमपुर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वक्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री प्रीत बहादुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य विहिप हिन्दू हितों की रक्षा व एकजुटता पैदा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों का जन जन में प्रचार प्रसार कर इसका विस्तार करने का काम करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रीत बहादुर, जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी को कार्यकर्ताओं ने भगवान की तस्वीर देकर सम्मानित किया। जिला उपाध्यक्ष जयराज पंवार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। जिला विशेष संपर्क प्रमुख दिग्विजय शर्मा, जय कुमार, सेंकी पंवार, मोहित, पंकज, विकास, कर्ण, शिवम आदि मौजूद रहे।