
रोहतास में आयोजित राज्य स्तरीय विधालीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता( बालक ) में मुजफ्फरपुर की अंडर 14 आयु वर्ग की टीम ने बेगूसराय को 23 – 02 से, बक्सर को 27-02 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पटना टीम को 18-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। फाइनल मुकाबला कल गया टीम के साथ खेला जाएगा। टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर शुभम्य आयुष एवं नितिन ने किया।
अंडर 17 आयु वर्ग की टीम ने सेमीफाइनल में पटना को 39-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। टीम की तरफ से सर्वाधिक अंक निखिल,आयुष और आलेख ने अर्जित किया।
इसकी जानकारी दल प्रभारी आदित्य एवं प्रशिक्षक रणप्रताप जयसवाल ने दी। मुजफ्फरपुर के जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने शुभकामनायें दी।