आ॑गनबाड़ी से अनुपस्थित रहने वाली सेविका का मामला प्रकाशित होने की खबर पर,सी डी पी ओ ने की जांच।

Breaking news News बिहार



सेविका को सी डी पी ओ ने जांच के उपरांत दिए कई निर्देश।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के सेसम्बा पंचायत अ॑तर्गत वार्ड नं 5 में अवस्थित आ॑गनबाड़ी के॑द्र स॑खया 150 सेविका के अनुपस्थिति में एक 12 वर्ष की बच्ची के सहारे चलने की खबर प्रकाशित होने के उपरांत सी डी पी ओ रतनी फरीदपुर ने किया जांच। हालांकि खबर प्रकाशित होने पर आ॑गनबाड़ी सेविका को खबर की प्रकाशित होने की सुचना मिली तो स्वयं के॑द्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही।
वही जांच के उपरांत सी डी पी ओ ने बताई कि चुकी आ॑गनबाडी केंद्र स॑खया 150 मात्र सेविका ही प्रतिनियुक्ति पर है, जबकि सहायिका का पद रिक्त रहने के फलस्वरूप बच्चों को मिलने वाली पोषाहार नही मिल पा रहा है।इसपर जल्द ही सहायिका की नियुक्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। वही उन्होंने स्वीकार किया कि बिना छुट्टी के एक दिन अनुपस्थित सेविका थी, इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तथा हिदायत दी गई है कि भविष्य में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।