जहानाबाद के वाणावर में हुए हादसे की घटना में 11 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज।

Breaking news News बिहार



वाणावर थाना अध्यक्ष हुए निल॑बित ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ की म॑दीर के पास बीते 12 अगस्त की रात्रि में हुई भगदड़ से घटीत घटनाओं में,कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी।
पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बीते 12 अगस्त की चौथी सोमवारी को बाबा सिद्धेश्वर नाथ की म॑दीर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा होने पर कुछ कारणों को लेकर भगदड़ मच गया था, जिसमें दर्जनों श्रद्धालू घायल तथा आठ श्रधालुओं की मौत हो गई थी।
इस घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा घटना की जांच हेतु एक टीम गठित कर जांच कराने पर, जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कर्मियों की कर्त्तव्य में लापरवाही की बात सामने आई। फलस्वरूप 48‌पुलिस कर्मियों से स्पस्टिकरण की मांग किया है। जिसमें 01 पुलिस निरीक्षक,07 पुलिस अवर निरीक्षक,04 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ,01 हवलदार,26 सिपाही तथा 09‌ गृह रक्षक शामिल है।
वही उन्होंने बताया कि अब तक कुल 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
जिसमें वाणावर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक 01 , सहायक पुलिस अवर निरीक्षक 01 तथा सिपाही 06 है। वही उन्होंने बताया कि सभी निलंबित पुलिस कर्मियों के बिरुध विभागीय कार्रवाई भी प्रार॑भ कर दिया गया है।