रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को कस्बे के मौहल्ला महाजनान निवासी वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन के पिता 80 वर्षीय जिनेन्द्र जैन का निधन हो गया।वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। शाम को उनके अंतिम संस्कार में चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल,पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, रविंद्र चौधरी, वीरेश जैन, डॉ राजेश जैन,मनोज जैन,अभिषेक जैन,पत्रकार मनोज शर्मा बॉबी,धर्मेस गुप्ता,डॉ ताहिर मलिक, सुशील शर्मा, राजन गुप्ता,तारिक़ सिद्दीक़ी,अमज़द सिद्दीक़ी,आयुष जैन,डॉ पारस पँवार,चौधरी कुशलपाल नम्बरदार, कर्मवीर सिंह प्रमुख,सत्य संयम भूर्यान,निपुण जैन, प्रशांत जैन, ललित जैन, विपिन जैन, विशु जैन, अन्नू जैन, अतुल जैन, अर्पित जैन आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।