जन सुराज की जहानाबाद में विस्तार को लेकर ग्राम उचिटा में किया गया बैठक का आयोजन।

Breaking news News बिहार राजनीति



बिहार से परिवर्तन की आवश्यकता -डाॅ अभिराम

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम उचिटा में जन सुराज पार्टी की विस्तार को लेकर जिला के जाने माने डाॅ अभिराम सिंह की नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्व प्रथम जन सुराज के सूत्रधार प्रशा॑त किशोर की विचारधारा पर चलने तथा विश्वास करने पर बल दिया गया।
बैठक में डाॅ अभिराम सिंह ने लोगों को कहा कि बिहार परिवर्तन की ओर अग्रसर है,जन सुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी की बीते करीब दो साल से बिहार में हो रहे पदयात्रा में हजारों लोगों का साथ रहना,यह प्रमाणित करता है कि बिहार बदलाव की मुड में है। वही उन्होंने कहा कि जहानाबाद का यदि आप सभी विकास चाहते हैं, तो सबसे पहले जाती धर्म से उपर उठना पड़ेगा।घर घर में शिक्षा की अलख जगाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर ही विकास की गति को प्राप्त करने में सक्षम होगा। वही उन्होंने कहा कि जहानाबाद को शिक्षा का हब बनाने की आवश्यकता है। हमारे यहां का पैसा दुसरे जगह जा रहा है और हमलोग दिन-प्रतिदिन गरीब होते जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां के युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की होड़ में ही, बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि यदि जहानाबाद में सभी तरह के काॅलेज बन जाए तो बच्चों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं जहानाबाद को शिक्षा का हब बनाने का कृतस॑कलपित हूं, और आप सभी का सहयोग की अपेक्षा रहने पर ही सम्भव है। वही उन्होंने लोगों से कहा कि आदरणीय प्रशांत किशोर जी का प्रयास है कि बिहार के लोग जो बाहर जाते हैं, उन्हें यदि बिहार में ही रोजगार मुहैया कराई गई तो, फिर बिहार की चहुंमुखी विकास से कोई रोक नहीं सकता। वही उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी जन सुराज के साथ जुड़कर एक नया बिहार की स॑रचना करने में सहयोग करें।
बैठक में राम विनय कुमार, पूर्व उप मुखिया जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।